बड़ी खबर : जालंधर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होंगे ई-चालान, इन 13 पॉइंट्स पर कैमरों की नजर शुरू, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 29, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : जालंधर शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ई-चालान जारी किए जाएंगे। DGP गौरव यादव आज इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ई-चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठकें जारी रहीं। ADCP गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन चालान कब से कटेंगे, यह अभी तय नहीं है।
शहर के 13 पॉइंट्स पर ट्रायल शुरू किए जाएंगे। इस दौरान सिस्टम की खामियों को देखा जाएगा। कंट्रोल रूम के ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद ही ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। अगर यह सिस्टम कामयाब होता है, तो जालंधर शहर को स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।
ये हैं वो 13 पॉइंट, जहां से कटना शुरू हो सकते ई चालान-
पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबाल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशाप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन, चुनमुन चौक।
ट्रैफिक कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ICCC) में बैठे कर्मचारी शहर के हर कोने के ट्रैफिक सिग्नलों को कंट्रोल करेंगे। यदि कोई ड्राइवर ट्रैफिक लाइट जम्प करता है या वाहन को जेब्रा लाइन से आगे बढ़ाता है, या रांग साइस से आता है तो कैमरा उसकी फुटेज तुरंत कंट्रोल रूम भेजेगा।
यह सिस्टम ऑटोमैटिक ट्रैफिक वॉयलेशन डिटेक्शन और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। उल्लंघन करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट को रीड करके चालान जारी किया जाएगा।