जालंधर : शादी के 8 साल बाद पैदा हुआ था 3 साल का त्रिपुर, परिवार बोला-मन्नतें मांगकर लिया था, कुछ ही सैकेंडों में बहुत दूर चला गया…
Punjab News Live -PNL
April 21, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : शहर में सोमवार की शुरूआत एक दुखद हादसे से हुई। किशनपुरा में एक बेकाबू XUV कार ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वारदात के तुरंत बाद XUV ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। हालांकि, कुछ देर बाद थाना रामामंडी की पुलिस ने गाड़ी सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी भी बरामद की है। उक्त कार का CCTV भी मिला है, जिसमें कार जाती हुई दिखाई दे रही है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक बच्चे की पहचान किशनपुरा के रहने वाले त्रिपुर के रूप में हुई है। उसके पिता लक्की एक ढाबा चलाते हैं। परिजनों का कहना है कि काफी मन्नतें मांगकर शादी के 8 साल बाद यह बच्चा पैदा हुआ था। कुछ ही सैकैंडों में बच्चा बहुत दूर चला गया।
मृत बच्चे के चाचा हरीश ने बताया है कि यह हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे किशनपुरा से दोमोरिया पुल की ओर आती सड़क पर हुआ। घटना के वक्त बच्चे का परिवार भी उसके साथ खड़ा था। इसी दौरान XUV कार तेज रफ्तार में आई और एक कुत्ते को कुचल दिया।
हरीश ने कहा- हमारा ध्याना कुत्ते पर गया ही था कि इतने में गाड़ी ड्राइवर ने दोबारा गाड़ी की रेस दबा दी और बच्चे को कुचलता हुआ निकल गया। माता रानी के आगे हाथ फैलाकर बच्चा मांगा था। बड़े भाई लक्की की शादी के 8 साल बाद यह इकलौता बच्चा पैदा हुआ था। आज इसका मुंडन करवाने के लिए जठेरे (पैतृक मंदिर) लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया।
परिवार बोला- हमारा बच्चा तो चला गया है, मगर आरोपी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। हम गाड़ी वाले के पीछे भी भागे, मगर हाथ नहीं लगा। बच्चे को जख्मी हालत में पहले मेट्रो अस्पताल और फिर कपूर अस्पताल लेकर गए। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ड्राइवर को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, मामले में जांच जारी है।