जालंधर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले तीनों युवक गिरफ्तार, पन्नू ने कहा था-‘दीवारों पर नारे लिखो, विदेश बुला लूंगा’, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 14, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : देहाती पुलिस ने नकोदर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि तीनों युवकों ने माना कि उन्हें नारे लिखने का टारगेट खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू की तरफ से मिला था। पन्नू ने कहा था-दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखो, इसके एवज में उन्हें वह विदेश बुला लेगा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नकोदर के मोहल्ला रणजीत नगर के रहने वाले तेजपाल सिंह उर्फ पाली, नकोदर के मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर के रहने वाले कार्तिक और थाना सदर नकोदर के एरिया में आते खानपुर ढडां के रहने वाले वीर सुखपाल सिंह के रूप में हुई है। तीनों की उम्र महज 19-19 साल है।
वहीं, केस में पुलिस ने अमेरिका में बैठे आतंकी गुरपतवंत पन्नू, कनाडा में बैठे आतंकी बलकरण सिंह (नकोदर, जालंधर का निवासी) और यूके में रह रहे जसकरण प्रीत सिंह उर्फ बावा (जालंधर के खानपुर गांव का रहने वाला) को नामजद किया है।
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क और एसपी सरबजीत राय ने बताया कि थाना सदर नकोदर की पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि विदेश से वीर सुखपाल को नारे लिखने के लिए प्रेरित किया गया था।
कनाडा से बलकरण सिंह ने वीर सुखपाल सिंह खाते में पैसे डाले और वारदात की प्लानिंग की। इसके बाद उसने दो अन्य साथियों के साथ नकोदर बाइपास के पास खालिस्तानी नारे लिखे। इसकी वीडियो बनाकर विदेश में बैठे आतंकियों को भेजी। इसके बाद इन्हें पोस्ट कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की।