जालंधर के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर में कोठी से कैश और सोना लेकर परिवार समेत भागा नौकर, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 11, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर जालंधर से आ रही है। शहर के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर में कोठी से कैश और सोने के जेवर लेकर एक नौकर परिवार समेत भाग गया है। नौकर की घर से जाते की CCTV फुटेज भी कैमरे में कैद हो गई है। न्यू जवाहर नगर के रहने वाले कारोबारी कपिल मेहता ने बताया कि उनके घर पर चार साल से नौकर और उसका परिवार रह रहा था। आज वह परिवार समेत जम्मू गए थे। जब वह शाम को वापस लौटे तो घर पर कोई भी नहीं था। घर की अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे और सामान गायब था। नौकर परिवार समेत घर छोड़कर चला गया और जाते समय सारा सामान भी ले गया है।