जालंधर में The Visa Point इमीग्रेशन कंपनी के दफ्तर पर रेड, सारा स्टाफ थाने ले गई पुलिस, भारी मात्रा में ये दस्तावेज मिले, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 26, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) के पास स्थित The Visa Point दफ्तर पर वीरवार को पुलिस ने रेड की है। पुलिस को वहां से भारी मात्रा में नकली दस्तावेज मिले हैं। इनमें नकली मोहरें, नकली स्पांसर्स और कई नकली ऑफर लैटरें शामिल है। मामला संगीन होने के कारण पुलिस सारे स्टाफ को थाने ले गई है। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह पुलिस की तरफ से पूरे मामले का खुलासा प्रैस वार्ता दौरान किया जाएगा। बता दें कि शहर में ऐसे ट्रैवल एजेंटों की तदाद बढ़ती जा रही है, जो नकली दस्तावेज लगाकर वीजा अप्लाई करते हैं। ऐसे करके वह लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।