ब्रेकिंग : तरनतारन उप-चुनाव नतीजों में हैरान करने वाला रूझान, पहले राउंड में अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा आगे, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 14, 2025
अमृतसर, तरनतारन, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : तरनतारन उप-चुनाव नतीजों में हैरान करने वाला रूझान सामने आया है। पहले राउंड में अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा 625 वोटों से आगे हो गई है। अकाली दल को पहले राउंड में 2910, आप के हरमीत संधू को 2285, कांग्रेस को 1379, बीजेपी 282 और वारिस पंजाब दे को 1005 वोट मिले हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…