17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, ढाका एयरपोर्ट पर 1 लाख कार्यकर्ता जुटे, लंदन में रह रहे थे, PM बनने के दावेदार
Punjab News Live -PNL
December 25, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद देश लौट आए हैं। ढाका एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी BNP के 1 लाख कार्यकर्ता जुटे हैं। रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे।
बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को बैन कर दिया गया है। ऐसे में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) चुनाव जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 साल हो चुकी है और बहुत बीमार चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहमान अगले PM के दावेदार हो सकते हैं।
बांग्लादेश में तारिक की सास ने उनकी पत्नी जुबैदा रहमान, बेटी जैमा रहमान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें माला पहनाई। एयरपोर्ट से निकलने के बाद, तारिक रहमान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए 300 फीट जाएंगे और फिर अपनी मां खालिदा जिया से मिलने जाएंगे, जिनका एवरकेयर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तारिक बोले- 6,314 दिनों के बाद बांग्लादेश लौटा
तारिक ने सिलहट से फेसबुक पर अपडेट साझा किए। सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “आखिरकार सिलहट में, बांग्लादेश की धरती पर!” इससे पहले सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा था, “लंबे 6,314 दिनों के बाद, बांग्लादेश के आसमान में!”