Wednesday , October 22 2025
Breaking News

बड़ी खबर : जालंधर सेंट्रल के विधायक Raman Arora के साथ हुआ फर्जीवाड़ा, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर, (PNL) : भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से रिहा हुए जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के साथ भी फर्जीवाड़ा हो गया है। दरअसल जयपुर निवासी नवीन चतुर्वेदी ने पंजाब के 20 के करीब विधायकों के खुद ही साइन और फर्जी मोहर लगाकर विधानसभा सचिव को राज्यसभा सीट के लिए प्रस्तावित पत्र सौंपा है।

उसमें विधायक रमन अरोड़ा के भी हस्ताक्षर किए गए हैं। नवीन ने विधायक रमन अरोड़ा को पेशे से वकील बताया जबकि रमन विधायकी से पहले पेशे से कपड़ा दुकानदार थे। रमन ने खुद सोशल मीडिया पर विधानसभा के सचिव के नाम पर पत्र लिखा है। उसमें कहा गया है कि उन्होंने किसी भी नवीन नामक व्यक्ति को राज्यसभा सीट के लिए हक में साइन नहीं किए हैं।

बता दें कि सभी शिकायतकर्ता विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न थानों में नवनीत चतुर्वेदी निवासी 402 सरयू अपार्टमेंट, सेक्टर 26, प्रताप नगर, जयपुर (राजस्थान) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। षडयंत्र की पूरी सीमा का पता लगाने, इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और फोरेंसिक एवं डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

नवनीत चतुर्वेदी

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बड़ी खबर : पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बेटे के मर्डर का केस दर्ज, बहू के साथ अवैध संबंधों का भी आरोप, पढ़ें

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ हरियाणा के पंचकूला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!