चंडीगढ़, (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए अब एससी विंग का गठन भी कर दिया है। इसके प्रेसिडेंट के रूप में पूर्व विधायक और फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ चुके गुरप्रीत सिंह को नियुक्त किया गया है जबकि जालंधर के रोबिन सांपला को स्टेट सैक्रेटेरी लगाया गया है। पार्टी ने पूरी रणनीति के तहत एससी विंग का गठन किया है। दोआबा, माझा, मालवा सेंट्रल, मालवा ईस्ट और मालवा वेस्ट में 11 स्टेट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं, साथ ही सभी 23 जिलों के इंचार्ज भी बनाए गए हैं।