ईसाई भाइचारे ने सिद्धू मूसेवाला की मां से मांगी माफी, पुतले पर फोटो का था विवाद, 10 लाख का लीगल नोटिस भेजा था
Punjab News Live -PNL
December 13, 2025
ताजा खबर, पंजाब, मानसा, लुधियाना, होम
मानसा, (PNL) : जालंधर में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के पुतले को लेकर हुई कंट्रोवर्सी को लेकर मसीह भाइचारे ने चरण कौर और बलकौर सिंह से माफी मांग ली है। ग्लोबल एक्शन कमेटी के सदस्य शनिवार को मानसा के मूसा गांव स्थित सिद्धू मूसेवाला के घर पर पहुंचे और सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ लंबी मीटिंग की। इस दौरान उनको बताया कि कैसे गलती से न्यूज फैल गई। बता दें कि 10 दिसंबर को जालंधर के DC दफ्तर के बाहर हुए प्रदर्शन जो पुतले लाए गए थे, उनमें से एक पर सिद्धू मूसेवाला की मां का फोटो लगा दिया गया था। भाइचारे की तरफ से ये प्रदर्शन पंजाब बचाओ मोर्चा के तेजस्वी मिन्हास और भाना सिद्धू के खिलाफ किया गया था।