जालंधर : Scorpio कार में देर रात हुड़दंग मचाने वाले युवकों को पुलिस ने किया राउंडअप, कार के दरवाजों पर बैठकर चींखे मार रहे थे
Punjab News Live -PNL
October 13, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : कमिश्नरेट पुलिस ने PPR मार्किट में शनिवार रात जहां शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया, वहीं रविवार सुबह कुछ युवकों को राउंडअप भी किया। ये वही युवक है, जो शनिवार देर रात अपनी Scorpio N कार में हुड़दंग मचा रहे थे। एक युवक कार की sunroof खोलकर चींखे मार रहा था जबकि दो युवक कार के दरवाजों पर बैठकर शोर मचा रहे थे। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को जब इस बारे पता चला तो सुबह ही पुलिस ने उक्त युवकों को कार समेत पकड़ लिया। उनकी गाड़ी का चालान किया गया और युवकों पर कानूनी कारवाई भी की जा रही है।