जालंधर में 11 फरवरी को प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कालेजों में छुट्टी का ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 6, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के सम्बंध में 11 फरवरी को डिप्टी जालंधर जिले में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के चलते डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल/कॉलेजों के छात्रों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला जालंधर की सीमा के भीतर सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में 11 फरवरी 2025 को छुट्टी की घोषणा की है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि छुट्टी के आदेश उन स्कूलों/कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होगा जहां उक्त तिथि पर बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षाएं निर्धारित है। बता दें कि 12 फरवरी को पहले से ही श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व पर छुट्टी घोषित हैं। यानि कि दो दिन स्कूल कालेज बंद रहेंगे।