पंजाब में 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 500 रुपए, बस करना होगा ये काम, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 26, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में सरकारी स्कूलों के छठी से नौवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए हर माह छात्रवृति पाने का बढ़ियां मौका है। डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत स्टूडेंट्स को हर माह छात्रवृति के रूप में पांच सौ रुपये दिए जाएंगे।
इस योजना में कक्षा छठी से लेकर नौवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राएं योग्य होंगे। डाक विभाग की तरफ से इसके लिए मेधा परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को एक साल तक प्रतिमाह 500 रुपये छात्रवृति के रूप में दिए जाएंगे। जिससे बच्चों को अपनी पढ़ाई के दौरान आने वाली आर्थिक समस्याओं का सामना करने में सुविधा मिले और वे प्रोत्साहित भी होंगे।
डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिस में कहा गया है कि केंद्रीय डाक विभाग की इस योजना को लागू करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया जाए। स्टूडेंट्स इस योजना में भाग लेने के लिए फार्म जमाकर के अपने नजदीकी डाक घर में जमा करवा सकते है।
इस परीक्षा में सभी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना में छठवीं से नौवीं कक्षा तक के मेधावी छात्र – छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी। यह परीक्षा 50 अंको को होगी। जिसमे डाक विभाग और डाक टिकट से संबंधित प्रश्न पूछें जायेंगे।