जालंधर : पूर्व मेयर जगदीश राजा के साथ हुई बड़ी गेम, बड़े नेता के करीबी ने अपने ‘यार’ को डलवाई वोटें, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 22, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वार्ड नंबर 64 से शहर के पूर्व मेयर व आप के उम्मीदवार जगदीश राज राजा चुनाव हार गए। ये सीट शहर की सबसे हॉट सीट थी। इस सीट से बीजेपी के राजीव ढींगरा मैदान में थे, जो खुद दो बार चुनाव हार चुके थे। किसी के लिए ये पचाना मुश्किल है कि राजा चुनाव कैसे हार गए। इसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक जगदीश राजा के साथ बड़ी गेम हो गई है। शहर के एक बड़े नेता के करीबी ने अपने यार ढींगरा को जितवाने के लिए उसे वोटें डलवा दी है। वह नेता सारा दिन होता तो राजा के साथ था, लेकिन अंदरखाते उसने अपने दोस्त के साथ यारी निभाई। उसने ढींगरा को वोटें डलवा दी, जिससे राजीव ढींगरा उक्त चुनाव जीत गए। इसको लेकर काफी खींचतान शुरू हो गई है। क्योंकि राजा अपना वार्ड तो हारे ही थे, साथ में उनकी पत्नी भी अपना वार्ड हार गई।
बताया जा रहा है कि नेता के करीबी जब खुद एक वार्ड से टिकट मांग रहे थे तो ढींगरा ने उनके लिए अपनी सीट तक छोड़ने का वायदा कर दिया था। मगर उक्त नेता की टिकट कट गई और राजा को मैदान में उतार दिया गया। उसके बाद नेता के करीबी को पार्टी का दबाव पड़ गया, जिसके चलते मजबूरन उसे साथ चलना पड़ा। फिर भी उसने अपने यार के साथ यारी निभाई और राजा को हरवा दिया। फिलहाल देखना होगा कि पार्टी उस नेता पर कोई एक्शन लेती है या नहीं।