जालंधर के Ev mall gupta motors पर लगी धनतेरस और दीवाली की बड़ी ऑफर, हर वाहन की खरीद पर पाएं LED फ्री, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 17, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : डॉ. बीऑर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) के पास स्थित Ev mall gupta motors पर धनतेरस और दीवाली की बड़ी आफर लग गई है। दोनों जगह पर गाड़ी खरीदने पर अब आपको 32 इंच की LED फ्री मिलेगी। गुप्ता मोटर्स के मालिक नीरज गुप्ता ने बताया कि हर बार की तरह ग्राहकों के लिए वह कोई न कोई आफर लेकर आते हैं। इस बार हर गाड़ी की खरीद पर लोगों को स्मार्ट LED दी जा रही है। इसके अलावा गाड़ियों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये आफर धनतेरस और दीवाली के कारण ही लगाई गई है। किसी भी तरह की इंकवायरी के लिए नंबर 85688 90007 पर संपर्क कर सकते हैं।