जालंधर, (PNL) : मॉडल हाउस के पास रॉयल पैलेस में देर शाम हथियारों से लैस होकर आए कुछ युवकों पैलेस और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें करीब 8 से 9 लोग हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना में पैलेस मालिक का काफी नुकसान हुआ है। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसी पैलेस में पहली भी एक बार तोड़फोड़ हुई है।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि उक्त वारदात करने आए आरोपी मुंह ढके हुए थे। आरोपी वारदात के बाद भार्गव कैंप की ओर फरार हो गए थे। सीसीटीवी में कैद घटना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मॉडल हाउस के रहने वाले आशु ने बताया कि वह रॉयल पैलेस के मालिक हैं। शाम करीब 6 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर 8 युवक आए और आते ही हमला शुरू कर दिया। सभी ने पैलेस में घुसकर पहले तोड़फोड़ की और फिर बाहर खड़ी गाड़ी तो निशाना बनाया। पैलेस में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि किसी भी कर्मचारी को घटना में कोई चोट नहीं आई। नहीं तो आरोपी मारने की नियत से आए थे।