चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के बेटे की शादी शुक्रवार को बठिंडा के एक निजी रिसॉर्ट में हुई। राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के कई कैबिनेट मंत्री शादी में शामिल हुए।
मंत्रियों ने फोटो शेयर कर खुड्डियां को बधाई भी दी। शादी में पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल हुए। जिसमें हरभजन मान समेत कुछ नाम शामिल हैं। इस दौरान सीएम मान ने भाषण भी दिया।
बठिंडा से लोकसभा उम्मीदवार थे खुड्डियां
आम आदमी पार्टी ने बठिंडा लोकसभा सीट से गुरमीत सिंह खुड्डियां को उम्मीदवार बनाया था। खुड्डियां को बठिंडा लोकसभा सीट से अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने हराया था। राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां हल्के से विधायक बनने के कृषि मंत्री बने थे।