Thursday , December 18 2025
Breaking News

बंबीहा गैंग का गैंगस्टर डोनी बल सामने आया, बोला-जग्गू और लॉरेंस के लिए काम करता था राणा बलाचौरिया, सिद्धू मूसेवाला के बदले 35 मरेंगे

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के कबड्‌डी प्लेयर कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलौचारिया की हत्या कराने वाला बंबीहा गैंग का गैंगस्टर डोनी बल कत्ल के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया है। उसने दावा किया कि राणा बलाचौरिया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था। वह हमारे दुश्मनों को फाइंनेंशियली स्ट्रॉन्ग कर रहा था।

इसीलिए उसकी हत्या की गई। उसने दावा किया कि राणा ने क्लब से फिरौती वसूलने के लिए लॉरेंस से धमकी का फोन कराया था। बल ने ये भी कहा कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने के लिए उन्होंने 35 लोगों की लिस्ट बनाई है। इन सबका कत्ल किया जाएगा। डोनी बल ने एक यूट्यूब चैनल रितेश लक्खी-अनप्लग्ड के साथ बातचीत में ये बातें कहीं। हालांकि PNL उसकी बातों और दावों की पुष्टि नहीं करता।

Screenshot
  • राणा नए प्लेयरों पर दबाव डालता था: गैंगस्टर डोनी बल ने कहा- राणा बलाचौरिया गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए नए खिलाड़ियों पर दबाव डालता था। वह हमारे दुश्मनों को स्ट्रॉन्ग कर रहा था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई। जो हमारे दुश्मन को फाइंनेंशियली स्ट्रॉन्ग करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। राणा हमारा नुकसान कर रहा था, हमने उसका नुकसान किया है और कुछ नहीं है।

  • मैसेज लगाया था लेकिन राणा नहीं माना: गैंगस्टर डोनी बल ने कहा- राणा बलाचौरिया को मैसेज लगाया था कि वह कबड्‌डी खिलाड़ियों को दबाए नहीं, मगर वह मान नहीं रहा था। राणा न तो कबड्डी का प्लेयर था और न ही कोई प्रमोटर, वह तो जग्गू और लारेंस के लिए काम कर रहा था। वह उनके कहने पर प्लेयरों को दबाता था। उसने ढ़ाई माह पहले लारेंस से एक क्लब वाले को फोन करवाया था कि हमारा हिस्सा रख, मेरा आदमी तुमसे पैसे लेकर जाया करेगा।

  • पंजाबी सिंगर कनाडा में गोल्डी बराड़ से मिला, फिर मूसेवाला की हत्या हुई: गैंगस्टर डोनी बल ने कहा- सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से पहले एक पंजाबी सिंगर कनाडा में गोल्डी बराड़ से मिला था। इस बारे में AAP सरकार को पता था, फिर भी मूसेवाला की सिक्योरिटी कम क्यों कराई गई। मूसेवाला के कथित मैनेजर शगनप्रीत को लेकर बल ने कहा कि वह मेरे साथ पूरे टच में था। वह मेरे साथ फोन पर जानकारी दे रहा था। इसमें लक्की पटियाल का लेना-देना नहीं है। मूसेवाला को मारने वालों के चक्कर में 35 लोग मारने हैं, बेकसूर को नहीं मारेंगे।

  • पुलिस जिसे मास्टरमाइंड बता रही, वह सिर्फ दोस्त: गैंगस्टर डोनी बल ने कहा- जिस एशप्रीत को मोहाली पुलिस ने कत्ल का मास्टरमाइंड बताकर अरेस्ट किया, वह मेरा दोस्त है लेकिन उसने कभी मेरे लिए काम नहीं किया। जिस हरपिंदर को कल (17 दिसंबर) एनकाउंटर में मारा गया, उसका नाम तो मैंने आज ही सुना। उसका नाम इसमें डाला गया और मार दिया गया। अगर हम क्राइम कर रहे हैं तो पुलिस क्या कर रही है।

  • जग्गू भगवानपुरिया को रेडबुल किसने पिलाई: गैंगस्टर डोनी बल ने कहा कि AAP सरकार कहती है कि गैंगस्टर दूसरी सरकारों ने पैदा किए, हम इसे खत्म कर रहे हैं। फिर जग्गू भगवानपुरिया को बटाला उपचुनाव के लिए रिमांड पर क्यों लाया गया। उसे रेड बुल क्यों पिलाई गई। तरनतारन उपचुनाव के बाद उसे वापस क्यों छोड़ा गया। कोई रिमांड क्यों नहीं लिया गया। उसके लिए जेल में पिज्जा और KFC आइटम आते हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बड़ी खबर : लुधियाना की सेंट्रल जेल में बड़ा हंगामा, कैदियों ने अफसर पीटे, जेल सुपरिटेंडेंट का सिर फोड़ा, प्रत्यक्षदर्शी बोला- 250 कैदियों ने किया हमला

लुधियाना, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर लुधियाना से आ रही है। ताजपुर रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!