Punjab में बारिश ने फिर दी दस्तक, जानें कितने दिनों के लिए जारी किया Alert
Punjab News Live -PNL
February 25, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब में बारिश ने फिर दस्तक दे दी है और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। जालंधर समेत कई इलाकों में आज सुबह से ही बदल बने हुए है और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग द्वारा 1 मार्च तक राज्य के कई स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही 26,2 7, 28 फरवरी को आंधी-तूफान के साथ बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इस महीने के शेष दिनों के साथ-साथ अगले महीने की शुरुआत में भी बारिश का अनुमान जताया है। इस बारिश से राज्य में एक बार फिर तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। विभाग का मानना है कि अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में तापमान पहले थोड़ा बढ़ेगा और फिर कम होगा। इसके चलते लोगों को एक बार फिर सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने 26 फरवरी को पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एसएएस नगर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं, 27 फरवरी यानी गुरुवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। इस दिन फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा को छोड़कर सभी जिलों में बारिश की संभावना है। गुरुवार को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से अधिकतर जिले दोआबे के माझे के है। 28 फरवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का असर पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में ज्यादा दिखेगा। इस दिन भी 13 जिलों के लिए मौसम का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह अगले महीने की शुरुआत में भी बारिश की संभावना जाताई जा रही है।