पंजाब के स्कूलों को लेकर आई बड़ी खबर, मान सरकार ने लिया ये फैसला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 24, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राज्य की मान सरकार ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को तेलुगु भाषा पढ़ाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार 6वीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को समर कैंप के दौरान तेलुगु भाषा पढ़ाई जाएगी। जारी आदेशों के अनुसार 26 मई से 5 जून 2025 तक ‘भारतीय भाषा समर कैंप’ आयोजित किए जाएंगे जिसमें बच्चों को तेलुगु भाषा की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी।
वहीं शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध भी किया जा रहा है। अध्यापक संगठनों द्वारा इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षाओं में कई विद्वार्थी फेल हुए हैं ऐसे में बच्चों पर एक और भाषा का बोझ डालना सही नहीं है। अध्यापकों का कहना है कि बच्चे पहले ही पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी सीख रहे हैं और उन्हें अब चौथी भाषा पढ़ाना तर्कहीन है। इससे अध्यापकों पर भी बोझ बढ़ेगा क्योंकि स्कूलों में पहले से ही विषय विशेषज्ञों की कमी है।