पंजाब के CM भगवंत मान को मिली अस्पताल से छुट्टी, शाम पांच बजे ही बुलाई बड़ी बैठक, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 29, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के सीएम भगवंत मान को फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनका काफिला चंडीगढ रिहायश के लिए निकल गया है। इससे पहले आज सुबह उनसे मिलने के लिए कई विधायक और मंत्री पहुंचे थे। इनमें पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा और हरजोत सिंह बैंस शामिल थे।
वहीं, अस्पताल से निकलते ही सीएम ने आज शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि ये मीटिंग मंडियों में प्रोक्योरमेंट के मुद्दे को लेकर बुलाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम मंडियों में व्यवस्था ठीक करने के लिए कड़े आदेश दे सकते हैं।