Punjab के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, जारी हो गए नए Order
Punjab News Live -PNL
January 31, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : बिजली उपभोक्ताओं को पावरकॉम ने बड़ी राहत देते हुए नया आदेश जारी किया है। गुरुवार को पावरकॉम ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के एक ही व्यापार के कई कनेक्शन है तो उन्हें सारे कनेक्शनों का एक ही बिल मिलेगा। इसका लाभ रिटेल काउंटर, टेलीकॉम, फ्रेंचाइजी आदि के बिजली कनेक्शन धारकों को मिलेगा। उपभोक्ताओं के पास अब विक्लप है कि वे सारे कनेक्शनों का सिंगल बिल लेकर इसे जमा करवा सकेंगे। बताया जा रहा है कि पावरकॉम द्वारा कंपोजिट बिल पेमेंट स्कीम के नाम से सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जिसका लाभ लेने वालों को कोई भी अकिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
सबसे पहले उपभोक्ता को पावरकॉम को सूचित करना होगा कि वह उक्त स्कीम का लाभ लेना चाहना है। इस संबंधित वह पावरकॉम की वेबसाइट https://www.pspcl.in/ पर आवेदन फार्म भरेगा, जिसके बाद उसे आइडेंटिफिकेशन नंबर मिल जाएगा। वह अपना E-MAIL ID व मोबाइल नंबर पावरकॉम में Register करेगा, जिस पर उसे कनेक्शनों का कंपोजिट बिल मिलने लगेगा।
वहीं आपको बता दें कि पंजाब में लोगों को बिजली के बिल मां बोली पंजाबी में भी मिलने लगे है। इससे पहले सिर्फ अंग्रेजी में ही बिल की पर्ची मिलती थी। अब विभाग द्वारा अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी में भी बिल प्रिंट करके लोगों को दिए जा रहे है। गौरतलब है कि बिजली बिलों को पंजाबी में जारी करने की मांग वाली रिट पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को जानकारी दी कि 26 दिसंबर से यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है जबकि अब बिजली बिल पंजाबी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आ रहे हैं।