तरनतारन के सरपंच जरमल सिंह कत्ल मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
January 6, 2026
अमृतसर, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दस्सूवाल के करीबी साथी की पुलिस एनकाउंटर की खबर आई है। पुलिस के साथ एनकाउंटर में कत्थूनंगल का रहने वाला हरनूर उर्फ नूर मारा गया। यह एनकाउंटर AGTF पुलिस टीम और तरनतारन पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान हुआ।
पुलिस के मुताबिक, जब टीम ने हरनूर उर्फ नूर को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से मारा गया। मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
जांच में पता चला है कि मारा गया बदमाश फिरौती मांगने वाले गैंग का एक्टिव मेंबर था और टारगेट किलिंग करता था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह पिछले दिन मारे गए सरपंच जरमल सिंह और कांग्रेस के एक ब्लॉक प्रेसिडेंट हरमन सेखों की भी रेकी कर रहा था।
इस एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है।