बिग ब्रेकिंग : अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, रिहायशी इलाके में गिरा विमान, टेकआफ के दौरान हुआ हादसा, 242 लोग थे सवार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 12, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर गुजरात के अहमदाबाद से आ रही है। अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और धुंआ दूर-दूर तक नजर आने लगा। विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है और उसके परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि टेकआफ के दौरान हादसा हुआ और विमान रिहायशी इलाके में जाकर गिरा। इस एयर क्राफट में 242 लोग सवार थे। अभी ये पता नहीं चला है कि कितने लोगों की मौत हुई है। ये विमान एयर इंडिया का ड्रीम लाइनर-787 था, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।