नौवें पातशाह के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में श्रीनगर से आरंभ हुए नगर कीर्तन का संगत और मुकामी जिला प्रशासन द्वारा स्थान-स्थान पर स्वागत
Punjab News Live -PNL
November 19, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
जम्मू/चंडीगढ़, (PNL) : नौवें पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस उपलक्ष्य में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा पातशाही छेवीं से आरंभ हुए नगर कीर्तन ने पहले पड़ाव के तहत लगभग 250 किलोमीटर का सफर तय करने पर मार्ग में जगह-जगह संगत और मुकामी जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया।
जिला कुलगाम के सिख आबादी वाले गांव पालपुरा की संगत सहित एस.एस.पी. ट्रैफिक कश्मीर प्रोविंस रवींदर पाल सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनंतनाग संदीप सिंह बाली, एस.डी.एम. डूरू प्रवेज रहीम, तहसीलदार काज़ीगुंड सज्जाद अहमद ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। संगतों द्वारा गुरु साहिब को सुंदर रुमाले भेंट किए गए और नगर कीर्तन में शामिल संगतों के लिए चाय और फलों का लंगर लगाया गया। इसके बाद जिला अनंतनाग के गांव काज़ीगुंड में भी संगत द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई।
इसी प्रकार जिला प्रशासन रामबन की ओर से चंद्रपुर में नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और संगत के लिए चाय और पकौड़ों का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अलियाज़ ख़ान, एस.एस.पी. ट्रैफिक आदिल हमीद, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरुणजीत चाड़क, ए.सी.एस. शौकत मट्टू, अतिरिक्त एस.पी. मुजीब-उर-रहमान और तहसीलदार दीप कुमार उपस्थित थे।
इसी दौरान जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामबन द्वारा भी नगर कीर्तन का स्वागत किया गया
जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा नगर कीर्तन के लिए बेहतर ट्रैफिक प्रबंधनों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड टीमें, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ आदि की पुख्ता व्यवस्थाएँ की गईं।
बता दें कि श्रीनगर से सजाया जा रहा नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने तक कुल 544 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। अगले पड़ाव के तहत नगर कीर्तन जम्मू से रवाना होकर 20 नवंबर को पठानकोट पहुँचेगा, जबकि 21 नवंबर को होशियारपुर में इसका ठहराव होगा।