जालंधर के बर्ल्टन पार्क में नहीं, इस बार इन दो स्थानों पर लगेगी पटाखा मार्किट, डीसी ने किया ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 21, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : बर्ल्टन पार्क प्रोजेक्ट शुरू होने के चलते इस बार वहां पर पटाखा मार्किट नहीं लगेगी। जालंधर में पटाखा मार्किट के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह निर्धारित कर दी है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस साल दीपावली के अवसर पर पटाखा मार्किट लगाने के लिए दो नए स्थान निर्धारित किए हैं। इनमें लम्मा पिंड की चारा मंडी और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, नकोदर रोड शामिल हैं।
हर साल जिला मुख्यालय पर पटाखा मार्केट बर्लटन पार्क में लगती रही है, लेकिन इस साल वहां निर्माण और नवीनीकरण कार्य चल रहा है। ऐसे में नगर निगम जालंधर द्वारा ऑप्शनल स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने नए स्थानों को मंजूरी दी है।
डिप्टी कमिश्नर अग्रवाल ने कहा कि पटाखा बाजारों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस संबंध में पुलिस, नगर निगम और फायर विभाग को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पटाखा बाजारों में विस्फोटक अधिनियम 2008 के तहत सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पटाखा बाजारों में दुकानदारों को केवल लाइसेंसधारी पटाखे ही बेचने की अनुमति होगी। साथ ही, सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त फायर टेंडर, पानी की टंकियां और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि दिवाली पर शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोग त्योहार को खुशी और सुरक्षित तरीके से मना सकें।