बड़ी खबर : पंजाब में अपनी मनमानी करने वाली एक ही स्कूल की 5 प्राइमरी महिला टीचर्स सस्पेंड, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 17, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : जिला प्रशासन ने बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले 5 प्राइमरी टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है। एडीसी कम इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने यह आदेश जारी किया है। अगर टीचर्स फिर भी ड्यूटी ज्वाइन करते हैं तो उन्हें बहाल कर दिया जाएगा।
एक टीचर ने बताया कि स्कूल में पहले से ही टीचर्स के 8 पद खाली हैं। अगर ये टीचर्स भी ड्यूटी ज्वाइन कर लेते हैं तो स्कूल कैसे चलेगा? इस आदेश के बाद टीचर्स में गुस्सा है।
12 अप्रैल को चुनाव पंजीकरण अधिकारी रूपिंदर सिंह ने आदेश जारी कर सरकारी प्राइमरी स्कूल सुनेत से शिक्षिका उमा शर्मा, गुरविंदर कौर, जसप्रीत, सरबजीत कौर, हरदीप कौर, मनमिंदर कौर को चुनाव कार्यालय में तैनात किया था।
इन शिक्षिकाओं को 15 अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। जिसके चलते अगले ही दिन इन्हें निलंबित करने को कहा गया। सुनेत प्राइमरी स्कूल में 1050 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में 23 शिक्षक तैनात हैं। यहां 6 शिक्षक तैनात थे, जिनमें से एक ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।