जालंधर-लुधियाना हाईवे पर बड़ा हादसा, एयरपोर्ट से घर जा रहे युवक की मौत, आज ही आस्ट्रेलिया से पंजाब पहुंचा था दिलप्रीत सिंह, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 20, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की दुखद खबर फगवाड़ा से आ रही है। जालंधर-लुधियाना हाईवे पर शूगर मिल चौक के पास भयानक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। ये युवक आज ही आस्ट्रेलिया से पंजाब आया था और अपनी मां के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से लुधियाना जा रहा था। फगवाड़ा चौक में उनकी टैक्सी आगे चल रहे गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिसमें लुधियाना के रहने वाले दिलप्रीत सिंह (28) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां गुरिंदर कौर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक दिलप्रीत के पिता हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी लड़के दिलप्रीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे थे। अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी से लुधियाना आ रहे थे। फगवाड़े में उनकी गाड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें बेटे की मौत हो गई। जांच अधिकारी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304ए, 337,338,426 आई के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी अभी फरार है।