जालंधर : राजविंदर कौर थियाड़ा ने एक बड़े आप नेता के साथ ले लिया था पंगा, उसी वजह से छीनी गई कुर्सी, पढ़ें पूरी स्टोरी
Punjab News Live -PNL
August 10, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी ने कल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा को पद से हटाकर चौंकाने वाला कदम उठाया। उनकी जगह लक्की रंधावा को ट्रस्ट की कमान सौंपी गई। सवाल उठा कि थियाड़ा को क्यों हटाया, इसको लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक थियाड़ा जब ट्रस्ट की चेयरपर्सन थी तो एक कालोनी के लोग उनके पास स्ट्रीट लाइट की समस्या लेकर आए थे। कालोनी में लंबे समय से लाइटें नहीं थी। तब थियाड़ा से वो मामला हल नहीं हुआ था। ऐसे में शहर के एक बड़े आप नेता, जो अभी अभी राजनीति में आए है। उन्होंनें अपने खर्च से उक्त कालोनी की लाइटें लगवा दी।
उसके बाद ट्रस्ट ने कालोनी की लाइट की सप्लाई बंद कर दी। जब दो-तीन बाद लोगों ने उक्त नेता को बताया तो उन्होंने मामले की जांच की तो पता चला कि लाइटें ट्रस्ट ने जानबूझकर बंद की थी। वह लाइटें किसके कहने पर बंद करवाई थी, इस बारे स्थित स्पष्ट नहीं हुई, लेकिन उसके बाद से थियाड़ा और उक्त नेता के बीच पंगा शुरू हो गया था। बताया जा कहा है कि उक्त नेता ने ही थियाड़ा को हटवाने में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि थियाड़ा की कैंट हलका के इंचार्ज पर भी उंगलियां उठ रही हैं। चूंकि दो दिन पहले सीएम के शहर में होने के बावजूद थियाड़ा को वहां नहीं जाने दिया। अब आने वाले समय में पता चलेगा कि और क्या तबदीलियां होती हैं।