जालंधर के Notorius क्लब में हुई लड़ाई के मामले में एक पुलिस अधिकारी और संस्था के प्रधान ने 10 लाख रुपए में तय किया सौदा, मचा हड़कंप : हिंदी अखबार का बड़ा दावा
Punjab News Live -PNL
August 5, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : गुरु नानक मिशन चौक स्थित Notorius क्लब में Eastwood विलेज के मालिक मल्होत्रा बर्दस के बेटों पर हमला करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। एक हिंदी अखबार ने दावा किया है कि इस मामले को निपटाने के लिए एक पुलिस अधिकारी और एक संस्था के प्रधान ने 10 लाख रुपए में सौदा तय किया था। इसको लेकर पीड़ित परिवार पर दबाव भी बनाया गया और मीडिया में खबरें लगने से रोकने का भी ठेका किया गया। मामला जब बड़ी अखबार के मालिकों के पास पहुंचा तो उन्होंने सारे मामले से पर्दा उठा दिया। जालंधर शहर में आज ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर पत्रकार समाज में भी काफी रोष है कि एक प्रधान ने बिना किसी से बात किए मीडिया का ठेका लेने की बात कैसे कही। कई सीनियर पत्रकारों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस बाबत नाराजगी भी जाहिर की है। हालांकि इस प्रधान का नाम अभी जगजाहिर नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने उक्त प्रधान का नाम पुलिस और बड़े नेताओं को बता दिया है।