Wednesday , October 8 2025
Breaking News

नितिन कोहली का बड़ा तोहफ़ा : सूर्य एन्क्लेव और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू जल्द नगर निगम को सौंपे जाएंगे

जालंधर, (PNL) : नितिन कोहली के लगातार प्रयासों के बाद जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (JIT) में हुई अहम बैठक में ट्रस्ट के चेयरमैन रमणीक सिंह रंधावा ने जिसमें सर्वसम्मति से इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, जालंधर ने विकास योजना 13.96 एकड़ (मास्टर गुरबंता सिंह एन्क्लेव) नगर, विकास योजना 3.75 एकड़ (बीबी भानी कॉम्प्लेक्स) जो विकास योजना 51.50 एकड़ (गुरु अमरदास नगर) से सटी है, विकास योजना 70.5 एकड़ (महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू), विकास योजना 170 एकड़ (सूर्या एन्क्लेव) को मंजूरी दे दी है।

इन योजनाओं में सभी विकास कार्य (पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और सड़कें आदि) पूरे हो चुके हैं।ट्रस्ट की बैठक में रखरखाव एवं हस्तांतरण पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई। यह प्रस्ताव अब स्वीकृति के लिए जालंधर नगर निगम को भेज दिया गया है।

जालंधर के लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के निरंतर प्रयासों से अब यह कॉलोनियां, जो अब तक जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधीन थीं, जल्द ही नगर निगम के अधीन आ जाएंगी। नितिन कोहली ने बताया कि वे कल जालंधर नगर निगम का दौरा करेंगे और मेयर वनीत धीर से मुलाकात करेंगे ताकि निगम इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द औपचारिक रूप से मंजूरी दे सके।

कोहली ने कहा कि जैसे ही निगम जिम्मेदारी संभालेगा, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और पानी की सप्लाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और नितिन कोहली के समर्पित प्रयासों की सराहना की है।

जालंधर के मेयर वनीत धीर ने भी आश्वासन दिया है कि यह प्रस्ताव जल्द ही सदन में पेश कर पारित किया जाएगा, ताकि इन दोनों पॉश इलाकों में विकास कार्य बिना किसी देरी के शुरू किए जा सकें। इस अवसर पर जिसमें श्री हरचरण सिंह संधू, पुत्र धर्मपाल सिंह, (ट्रस्टी), श्री आत्म प्रकाश बबलू (ट्रस्टी), पुत्र आया सिंह उपस्थित थे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

नितिन कोहली, वनीत धीर और महेंद्र भगत की पहल से जालंधर में धार्मिक विवाद सुलझा

जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, मेयर वनीत धीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!