Wednesday , October 29 2025
Breaking News

अशोक मित्तल और नितिन कोहली ने जालंधर में ‘फिट सेंट्रल’ के तहत नेचर ट्रेल का उद्घाटन किया

जालंधर, (PNL) : फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, राज्यसभा सदस्य एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल और आम आदमी पार्टी जालंधर के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने संयुक्त रूप से पुरानी बारादरी में नेचर ट्रेल के काम का उद्घाटन किया।

नेचर ट्रेल में एक वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट और पैदल मार्ग का निर्माण किया गया है। पूरे मार्ग पर हरियाली और पौधारोपण भी किया गया है। मनोरंजन सुविधाओं और प्राकृतिक भूदृश्य के मिश्रण को देखते हुए इस सड़क को नेचर ट्रेल नाम दिया गया है।

यह मार्ग कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर आवास को हंसराज स्टेडियम और डिविजनल कमिश्नर आवास से जोड़ता है। लगभग 2.98 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान भी शामिल है।

यह पहल नितिन कोहली के प्रमुख अभियान ‘फिट सेंट्रल जालंधर’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य इस विधानसभा क्षेत्र को फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली का केंद्र बनाना है।

उद्घाटन समारोह में मेयर वनीत धीर, जालंधर नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, तथा अजय चोपड़ा, हैप्पी वारिंग, जतिन गुलाटी, राजीव गिल, तेरा सेठ, तरुण सिक्का, संजीव कुमार, सुभाष शर्मा, परवीन पब्बी और एम.बी. बाली उपस्थित रहे।

फिट सेंट्रल परियोजना के अंतर्गत जालंधर सेंट्रल के सभी 23 वार्डों में आधुनिक खेल मैदान विकसित किए जाएँगे। प्रत्येक मैदान में फ्लडलाइट्स, टर्फ वॉकिंग ट्रैक तथा बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों के लिए कोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बीजेपी नेता एनपीएस ढिल्लों ने डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात, पढे़ं

न्यूज डेस्क, (PNL) : जालंधर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एनपीएस ढिल्लों ने आज ब्यास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!