जालंधर से आप के हलका इंचार्ज नितिन कोहली के प्रयासों से फगवाड़ा गेट के दुकानदारों ने नहीं निकाला रोष मार्च, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
July 7, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके से इंचार्ज नितिन कोहली के प्रयासों से आज फगवाड़ा गेट के दुकानदारों ने पंजाब सरकार और पॉवर कॉम के खिलाफ रोष मार्च नहीं निकाला। दरअसल फगवाड़ा गेट की इलेक्ट्रॉनिक मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया और इलेक्ट्रिकल के प्रधान अमित सहगल ने आज बाजार से पॉवर कॉम के दफ्तर तक रोष मार्च रखा था। उनका कहना था कि बाजार में बिजली की सप्लाई बेहद कम है और वोल्टेज की भी समस्या है, जिससे ग्राहक को सामान तक चेक नहीं करवाया जा सकता। कई बार विभाग को कहा, मगर कोई सुनवाई नहीं। इसी के चलते विभाग के खिलाफ आज रोष मार्च निकाला जाना था, लेकिन उससे पहले हलका इंचार्ज नितिन कोहली उनके पास आ पहुंचे। उन्होंने मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया और एक हफ्ते के अंदर सबकुछ ठीक करने को कहा। इसके बाद कारोबारियों ने धरना रद्द कर दिया।