जालंधर : NHS अस्पताल स्वतंत्रता दिवस पर शुरू करेगा शहर की पहली विशेष वर्टिगो लैब, फायदे होंगे बहुत : डॉ. संदीप गोयल
Punjab News Live -PNL
August 14, 2025
जालंधर , ताजा खबर , पंजाब , होम
जालंधर, (PNL) : शहर का प्रमुख मल्टी – सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल एन . एच . एस इस 15 अगस्त 2025 को भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनोखी और अत्याधुनिक वर्टिगो लैब की शुरुआत करने जा रहा है । यह शहर की पहली विशेष वर्टिगो लैब होगी , जो चक्कर और संतुलन से जुड़ी बीमारियों की पहचान और इलाज के लिए समर्पित होगी।
यह शुभारंभ एन . एच . एस अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । इस मौके पर डॉ . संदीप गोयल ( डायरेक्टर और सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट ), डॉ . शुभांग अग्रवाल ( डायरेक्टर और सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन ), और डॉ . नवीन चितकारा ( ( डायरेक्टर और सीनियर न्यूरो सर्जन ) उपस्थित रहेंगे और मिलकर इस नई सुविधा का उद्घाटन करेंगे ।
समारोह में अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टर , सलाहकार और स्टाफ भी शामिल होंगे । कार्यक्रम के अंत में लैब की सुविधाओं का परिचय , जांच उपकरणों का प्रदर्शन और मरीजों के लिए इसके लाभों पर एक प्रस्तुति दी जाएगी ।
वर्टिगो के लिए विशेष इलाज की आवश्यकता
वर्टिगो यानी चक्कर आना , घूमने जैसा अनुभव या संतुलन बिगड़ना – कोई बीमारी नहीं , बल्कि कई बीमारियों का लक्षण होता है । इसका कारण कान के भीतर की समस्या , न्यूरोलॉजिकल बीमारी , सिर की चोट , या अन्य शारीरिक रोग हो सकते हैं ।
अब तक जलंधर में जटिल वर्टिगो मामलों के लिए मरीजों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता था । लेकिन इस नई लैब के शुरू होने से अब मरीजों को सही जांच और इलाज अपने ही शहर में मिल सकेगा – जिससे समय , पैसा और परेशानियों की बचत होगी ।
उन्नत तकनीक और विशेषज्ञ टीम
एन . एच . एस अस्पताल की यह वर्टिगो लैब आधुनिक जांच उपकरणों से सजाया हुआ है , जो संतुलन , आंखों की हरकत , और कान की क्षमता की बारीकी से जांच कर सकते हैं । निम्नलिखित शामिल हैं :
• कंप्यूटर वाली टेस्ट मशीन , जो मरीज के संतुलन (बैलेंस ) को अलग –अलग हालात में जांचती है ।
• वीडियो मशीन , जो आंखों की अनचाही हरकत को रिकॉर्ड करती है ।
• ठंडे – गर्म पानी से की जाने वाली जांच , जो यह बताती है कि कान कैसे काम कर रहे हैं ।
• घूमने वाली कुर्सी वाली जांच , जो कान के अंदरूनी हिस्से की कार्यक्षमता को परखती है ।
• व्यायाम करने वाले विशेष उपकरण , जो मरीज ़ की तबीयत सुधारने में मदद करते हैं ।
इस लैब की देखरेख डॉ . संदीप गोयल और डॉ . नवीन चितकारा करेंगे । इनके साथ ई . एन . टी विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट की टीम भी काम करेगी । हर मरीज को उसकी जरूरत के हिसाब से इलाज दिया जाएगा – जैसे दवाएं , एक्सरसाइज या ऑपरेशन ।
वर्टिगो से आज़ादी की ओर एक कदम
15 अगस्त का दिन केवल राष्ट्रीय आज़ादी का नहीं , बल्कि वर्टिगो से छुटकारा पाने की ओर एक नई शुरुआत का दिन भी होगा ।
डॉ . संदीप गोयल ने कहा :
“ वर्टिगो बहुत ही परेशान करने वाली समस्या हो सकती है । इस नई लैब के ज़रिए हम सही जांच और कारगर इलाज देकर मरीजों का आत्मबल और जीवन की विशेषता लौटाना चाहते हैं । ”
डॉ . नवीन चितकारा ने कहा :
“ अब जलंधर के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा । यह हमारे अस्पताल के लिए गर्व का पल है और पूरे जगह के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है । ”
विशेषता और सेवा का वादा
एन . एच . एस अस्पताल हमेशा से नई तकनीक , अनुभवी डॉक्टरों और मरीज की जरूरत को ध्यान में रखकर काम करता है । यह वर्टिगो लैब उसी सोच का एक और कदम है ।
यहां पर समय रहते चक्कर की जांच की जाएगी , ताकि मरीज को जल्दी से जल्दी राहत मिल सके। अस्पताल मानता है कि वर्टिगो का सही समय पर पता लगना , सही इलाज का पहला और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है ।
समाज के लिए निमंत्रण
एन . एच . एस अस्पताल पूरे समाज को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देता है ।
अगर आप या आपके किसी जानकार को चक्कर , घबराहट या असंतुलन जैसी समस्याएं हैं , तो यह कार्यक्रम जानकारी और इलाज का सुनहरा मौका है ।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिलकर आप सवाल पूछ सकते हैं और संभावित इलाज के विकल्प जान सकते हैं ।
कार्यक्रम क ी ज ानकारी
• तारीख : 15 अगस्त 2025
• समय : सुबह 10:00 बजे से
• स्थान : एन . एच . एस अस्पताल ऑडिटोरियम , जलंधर
• अवसर : जलंधर की पहली वर्टिगो लैब का उद्घाटन
• मुख्य अतिथि :
• डॉ . संदीप गोयल ( निदेशक एवं वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट )
• डॉ . नवीन चितकारा ( निदेशक एवं वरिष्ठ न्यूरो सर्जन )
• डॉ . शुभांग अग्रवाल ( डायरेक्टर और सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन )
हैशटैग : # FreedomFromVertigos