NHS अस्पताल ने NIMA के साथ मिलकर करवाया मेडिकल शिक्षा कार्यक्रम, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
April 3, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
होशियारपुर, (PNL) : एन.एच.एस अस्पताल ने N.I.M.A होशियारपुर के साथ मिलकर 29 मार्च 2025 को होटल एम्बर रेजिडेंसी, होशियारपुर में एक मेडिकल शिक्षा कार्यक्रम (CME) आयोजित किया। यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और न्यूरोलॉजी से जुड़ी नई जानकारियां साझा की गईं। इस कार्यक्रम में माहिर डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण विषयों पर बात की
डॉ. सतिंदर पाल अग्रवाल (M.Ch यूरोलॉजी – SMS जयपुर, कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट) ने “प्रोस्टेट का सही इलाज – कब और कैसे करें” विषय पर जानकारी दी और इलाज के अहम पहलुओं पर चर्चा की।
डॉ. सौरभ मिश्रा (M.D, D.M – PGI चंडीगढ़, LTSI फेलोशिप – लिवर ट्रांसप्लांटेशन, मेदांता गुरुग्राम) ने “फैटी लिवर की बिमारी का सही इलाज” विषय पर बात की और इसके उपचार के तरीके बताए।
डॉ. सुरभि महाजन (M.D इंटरनल मेडिसिन, D.M न्यूरोलॉजी – PGI चंडीगढ़, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट) ने “कंपन की समस्या – जांच और इलाज” पर जानकारी दी और न्यूरोलॉजी के नए शोधों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में कई डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हुए, जिससे सभी को नई जानकारियां और सीखने का मौका मिला। एन.एच.एस अस्पताल ऐसे सूचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समर्पित है ताकि डॉक्टरों की जानकारी बढ़े और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
एन एच एस अस्पताल
स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने, कपूरथला रोड, जालंधर सिटी – 144008
फोन: 0181-4633333, 4707700 | www.nhshospital.in