बड़ी खबर : पंजाब में शादी के 20 दिन बाद ही पति ने कर दिया पत्नी का कत्ल, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 19, 2024
Uncategorized, ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के बरनाला से आ रही है। बरनाला के नारायणगढ़ सोहियां गांव में पति ने अपनी पत्नी का तेजधार चीज से वार करके मर्डर कर दिया। दोनों की 20 दिन पहले ही शादी हुई थी। नवविवाहिता के पास कनाडा का वीजा था और वह जनवरी में स्टडी पर कनाडा जा रहा थी। आरोपी पति ने बीती रात करीब 2:30 बजे घर में इस घटना को अंजाम दिया। लड़की के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में ले आई है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।