न्यूज डेस्क, (PNL) : हरियाणा के पंचकूला में रविवार सुबह चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर तेज स्पीड कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे कार में सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें हिसार और पंचकूला का 1-1 जबकि 2 मोहाली के रहने वाले हैं। मृतकों में 2 नाबालिग थे। वहीं इसके पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे उनके 3 दोस्तों की जान बाल-बाल बच गई।
पुलिस की जांच के मुताबिक कार का टायर फटा था, जिस वजह से वह बेकाबू हो गई। सुबह 5 बजे हाईवे पर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। इनमें से 3 लोगों की लाशें सड़क पर पड़ी थीं जबकि चौथा व्यक्ति क्षतिग्रस्त कार के भीतर ही फंसा हुआ था। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।

पंचकूला पुलिस ने बताया कि 2 गाड़ियों में 7 दोस्त रविवार सुबह परवाणू से पंचकूला की तरफ आ रहे थे। आगे वरना कार (HR-26EK-0056 ) चल रही थी, जिसमें 4 दोस्त सवार थे। इनके पीछे वाली दूसरी गाड़ी में 3 दोस्त सवार थे। जब वे चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर आए तो सोलन-शिमला बाईपास पर आगे चल रही वरना कार का बायां टायर अचानक फट गया।
कार बेकाबू होकर पहले एंगल से टकराई, फिर ट्रक में घुसी इससे कार बेकाबू हो गई। कार के ब्रेक फेल हो गए। वह पहले हाईवे के किनारे लगे एंगल से टकराई। फिर सड़क के किनारे खड़े पंजाब नंबर के ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर लगते ही जोरदार धमाके जैसी आवाज आई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़े।

punjabnewslive

