पंजाब से बड़ी खबर, विदेश से लौटे युवक का गोलियां मारकर दोस्तों ने ही कर दिया कत्ल, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
February 4, 2025
अमृतसर, तरनतारन, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर है। बहरीन से चार महीने के लिए तरनतारन स्थित अपने पैतृक घर लौटे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या उसके दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। बताया जा रहा है कि दोस्त ने युवक को बाबा बुड्ढा साहिब पर माथा टेकने के बहाने बुलाया था और अपने साथी के साथ मिलकर रास्ते में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मृतक की पहचान सतनाम सिंह (22) पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी गांव पंडोरी गोला, जिला तरनतारन के रूप में हुई है। इस संबंध में झबाल थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।