जालंधर : मॉडल टाउन शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने प्रधान राजीव दुग्गल की अगुवाई में नए निगम कमिश्नर के साथ की मुलाकात
Punjab News Live -PNL
August 28, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : मॉडल टाउन शॉपकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जालंधर में नगर निगम के नए कमिश्नर आईएएस संदीप रिशी का स्वागत किया गया। एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन लखबीर सिह घुम्मण, पैटर्न गुरविंदर सिंह नागपाल अविंद्र सिंह भाटिया, वाइस चेयरमेन सुखबीर सिंह, महासचिव सुखविन्द्र सिंह नन्दरा, कैशियर सुरिन्द्रपाल सिंह ढींगरा, जॉइंट कैशियर दिवजोत सिंह, एडवाइजर मनोज मेहता मौजूद रहे।
एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल निगमायुक्त गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही शहर और माडल टाऊन मार्किट की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। राजीव दुग्गल ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा भरौसा दिया गया है कि जल्द ही वे माडल टाऊन मार्किट का दौरा करेंगे और समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे।