जालंधर, (PNL) : मॉडल टाउन मार्किट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। सबसे पहले झंडा लहराया गया और फिर देशभक्ति से संबंधित विचार चर्चा की गई।मार्किट प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि हम लोग तो आराम से बैठें हैं, लेकिन असल काम तो बार्डरों पर तैनात हमारे देश का फौजी कर रहा है।
इस मौके पर चेयरमैन लाली घुम्मण, रमेश लखनपाल, सुखबीर सिंह सुखी, विजय खुल्लर, गुरविंदर सिंह नागपाल, अविंदर सिंह भाटिया, अनिल अरोड़ा, भूपिंदर सिंह भिंदा, जसवंत सिंह, सुखविंदर सिंह नंद्रा, अंतरप्रीत सिंह, सुरिंदर पार सिंह ढींगरा, दिवजोत सिंह और मोनू मेहता मौजूद थे।