जालंधर : लाटरी वालों से भी महीना लेता था MLA रमन अरोड़ा! पुलिस ने अदालत के समक्ष रखा लाटरी वाले शिकायतकर्ता का मामला, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 7, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मामले की जांच कर रही कमिश्नरेट पुलिस के पास अब लाटरी की दुकान चलाने वाला शख्स शिकायतकर्ता के रूप में आया है। पुलिस ने अदालत को कहा कि रमन अरोड़ा लाटरी वालों से भी महीने के पैसे लेता था। पुलिस ने कहा कि राजिंदर नामक शख्स ने उनके पास शिकायत दी है और आरोप लगाया कि रमन अरोड़ा लाटरी की दुकान चलवाने के लिए उससे जबरदस्ती पैसे लेता था। पुलिस ने इसी मामले की जांच के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा था, मगर कोर्ट ने 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया। अब तीन दिन तक रमन पुलिस की कस्टडी में ही रहेंगे।
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में रमन को जमानत मिल गई थी। जब वह नाभा जेल से बाहर आने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस ने जेल से ही रमन को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार कर लिया। रमन पर थाना रामामंडी में एक ठेकेदार से जब्री पैसे लेने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि रमन ने कहा था कि उसके साथ धक्केशाही की जा रही है।