Monday , January 12 2026
Breaking News

जालंधर निगम चुनाव में बड़ा उलटफेर : पूर्व मेयर जगदीश राजा और डिप्टी मेयर बंटी हारे, आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू 1 वोट से हारे, पढ़ें अब तक आए 26 वार्डों के नतीजे

जालंधर, (PNL) : नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। शहर के पूर्व मेयर जगदीश राजा और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी चुनाव हार गए हैं। ये दोनों ही आम आदमी पार्टी की तरफ से खड़े हुए थे। राजा को बीजेपी के राजीव ढींगरा ने हराया तो बंटी को बीजेपी के मनजीत सिंह टीटू ने हराया। वहीं वार्ड नंबर 48 से आप उम्मीदवार हरजिंदर सिंह लाडा जीते हैं जबकि आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू 1 वोट से लाडा से हार गए हैं।

पढ़ें अब तक आए 26 वार्डों के नतीजे, जिस पर 15 सीटें अब तक आप जीती है

वार्ड नं 80 से आप के अश्विनी अग्रवाल जीते
वार्ड नं 4 से आप के जागीर सिंह जीते
वार्ड नं 58 से आप के डा. मुनीश जीते, बीजेपी के राजन अंगुराल हारे
वार्ड नं 24 से आप के अमित ढल्ल जीते
वार्ड नं 31 से आप की अनूप कौर जीती
वार्ड नं 78 से आप के दीपक शारदा जीते
वार्ड नं 68 से आप के अविनाश मानक जीते
वार्ड नं 57 से आप के कविता सेठ जीती
वार्ड नं 14 से आप के मोंटू सभ्रवाल जीते
वार्ड नं 32 से कांग्रेस के बलराज ठाकुर जीते, इंदरजीत सोनू हारे
वार्ड नं 18 से बीजेपी के प्रोफेसर कुंवर सरताज सिंह जीते
वार्ड नं 55 से बीजेपी के तरविंदर सोई जीते, आप के अमित लुदरा हारे
वार्ड नं 41 से बीजेपी की शबनम दुग्गल जीती
वार्ड नं 66 से कांग्रेस के बंटी नीलकंठ जीते, आप के निखिल अरोड़ा हारे
वार्ड नं 69 से आप की सिमरनजीत रौनी जीती
वार्ड नं 70 से आप के जतिन गुलाटी जीते
वार्ड नं 71 से कांग्रेस की रजनी बाहरी जीती
वार्ड नं 29 से बीजेपी की मीनू ढंड जीती
वार्ड नं 72 से आप के हितेश ग्रेवाल जीते
वार्ड नं 35 से कांग्रेस की हरशरण कौर हैप्पी जीती
वार्ड नं 16 से आप के मिंटू जुनेजा जीते
वार्ड नं 44 से आप के राजकुमार राजू जीते
वार्ड नं 30 से कांग्रेस की जसलीन कौर सेठी जीती
वार्ड नं 37 से कांग्रेस की सरबजीत कौर बिल्ला जीती
वार्ड नं 56 से आप के मुकेश सेठी जीते
वार्ड नं 49 से कांग्रेस की शालू जरेवाल जीती, आप की जसपाल कौर भाटिया हारी

About Punjab News Live -PNL

Check Also

गैंगस्टर नवप्रीत धालीवाल का कनाडा में मर्डर, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, लुधियाना का रहने वाला था, पढ़ें

लुधियाना, (PNL) : पंजाब के हलवारा (लुधियाना) के गांव सुधार के गैंगस्टर नवप्रीत सिंह धालीवाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!