जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर फिर से हादसा हुआ है और जोरदार आवाज भी आई। दरअसल कालिया के घर के बाहर रविवार सुबह कार सीख रही एक युवती ने एक्सीडेंट कर दिया। हादसे में अखबार बांटने वाला एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवती ने कार बैक करते हुए ये हादसा कर दिया।
घटना में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की निजी गाड़ी और उनका घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल हुए युवक का इलाज सिविल अस्पताल जालंधर से करवाया गया है।
वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। साथ ही हादसा ग्रस्त गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार गाड़ी सीख रही युवती की एक बड़ी गलती के कारण हादसा हुआ है। घायल के बयान लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के मुताबिक जो गाड़ी उनकी क्षतिग्रस्त हुई है, वह उन्होंने कुछ माह पहले ही ली थी, क्योंकि पिछली गाड़ी उनकी ग्रेनेड हमले में क्षतिग्रस्त हो गई थी।