बिग ब्रेकिंग : बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक करने वाले पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़े, ये है हमले का मास्टरमाइंड
Punjab News Live -PNL
April 8, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
जालंधर, (PNL) : बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले 2 आरोपी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़ लिए हैं। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया है। पुलिस जल्द ही प्रैस वार्ता करके इसका खुलासा करेगी। सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। जीशान पहले से ही बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांटेड है और उसकी गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी। पुलिस का मानना है कि यह हमला पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ना था।
बता दें कि जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 2 बजे पर ये हमला हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए।
अब पंजाब भाजपा के नेताओं ने जालंधर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही BJP पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में AAP सरकार और पुलिस के रोल पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कालिया से बात कर मामले की जानकारी ली है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।