लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को RDX बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह यह धमकी एक मेल के जरिए मिली, जिसके बाद कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है। जिस समय यह धमकी मिली उस समय दफ्तर में करीब 150 लोग थे। सभी को फौरन बाहर निकलवा दिया गया था।
फिलहाल बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम डीसी कार्यालय में जांच कर रही है, अभी तक टीमों को कार्यालय में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने इस मामले में कहा की ये थ्रेट असली है या फेक है इसे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ही बता सकते हैं। पुलिस प्रशासन जो भी निर्देश सुरक्षा को लेकर देगा कर्मचारी और अधिकारी उसका पालन करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि सुबह पौने 9 बजे एक ई-मेल मिली थी, जिसमें RDX से डीसी दफ्तर को उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही तुरंत साइबर सेल और लुधियाना पुलिस कमिश्नर को सूचित कर दिया था। मेल का पूरा डेटा और फॉरमेट पुलिस को भेज दिया है। अभी तक कुछ ऐसी वस्तु कही से मिली नहीं है।
मेल भेजने वाले का पता लगा रही पुलिस: डीसी ने आगे बताया कि प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। किसी तरह का पैनिक क्रीएट न हो इसे लेकर भी प्रशासन अलर्ट है। पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। ये थ्रेट असली है या फेक है इसे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ही बता सकते हैं। फिलहाल सिर्फ डीसी दफ्तर को उड़ाने की धमकी है। पुलिस प्रशासन जो भी निर्देश सुरक्षा को लेकर देगा सभी प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी उसका पालन करेंगे।