लुधियाना उपचुनाव की काउंटिंग जारी : दूसरे राउंड में AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा चल रहे आगे, पढ़ें कितने वोट पड़े
Punjab News Live -PNL
June 23, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में बने काउंटिंग सेंटर में सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। अब EVM से वोट गिने जा रहे हैं। कुल 14 राउंड हैं, जिसमें से 2 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी, जिसमें 51.33% मतदाताओं ने मतदान किया।
काउंटिंग अपडेट
-
दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई। AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 2482 वोट से आगे हैं। AAP को 5854, कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 3372, BJP के जीवन गुप्ता को 2796 और अकाली दल के परउपकार घुम्मण को 1764 वोट मिले हैं।
-
पहले राउंड में AAP के उम्मीदवार संजीव को 1269 वोट की लीड मिली है। उन्हें 2895 वोट मिले। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 1626, BJP के जीवन गुप्ता को 1177 और अकाली दल के परउपकार सिंह घुम्मन को 703 वोट मिले।