खुशखबरी : FASTAG का ये पास लीजिए और साल भर टोल की टेंशन खत्म, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 18, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स के नियम को लेकर बुधवार को एक बड़े बदलाव की घोषणा की. इससे सामान्य लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अब 3000 रुपए में FASTag पास बनेगा जो कि आपकी यात्रा को फ्री कर देगा, लेकिन यह निश्चित समय के लिए होगा.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक्स पर लिखा, ”एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा. यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा.”
वेबसाइट और ऐप पर मिलेगी सर्विस
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”सालान पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी. यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी.”