Sunday , January 11 2026
Breaking News

महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट की दाखिला परीक्षा : 48 सीटों के लिए 3 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

चंडीगढ़, (PNL) : महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के 16वें कोर्स के लिए दाखिला परीक्षा में कुल 3,256 लड़के बैठे। इनमें से 48 उम्मीदवारों को संस्था में दो वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा ताकि उन्हें नेशनल डिफेंस अकैडमी (एन.डी.ए.) एवं अन्य आर्म्ड फोर्सिज ट्रेनिंग अकैडमियों में दाखिले के लिए तैयार किया जा सके, जिससे उनका रक्षा सेवाओं में कमीशंड अफसर बनने का रास्ता आसान हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा की अगुवाई में पंजाब के रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन चलाई जा रही इस प्रतिष्ठित संस्था का शानदार रिकॉर्ड रहा है। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद इस संस्था के 100 कैडेट एन.डी.ए./समकक्ष अकैडमियों में शामिल हुए हैं तथा 84 कैडेट भारत के रक्षा बलों में कमीशंड अफसर बने हैं।

संस्था के निदेशक मेजर जनरल अजय एच चौहान, वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह दाखिला परीक्षा चार केंद्रों – स्कूल ऑफ एमिनेंस (फेज़-11 एवं फेज़-3बी1, मोहाली), पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, जालंधर तथा लॉर्ड रामा पब्लिक स्कूल, बठिंडा में करवाई गई। सी-डैक द्वारा करवाई गई इस परीक्षा के माध्यम से संस्था में दो वर्षीय कठिन प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ताकि उन्हें नेशनल डिफेंस अकैडमी (एन.डी.ए.) एवं अन्य डिफेंस अकैडमियों के लिए तैयार किया जा सके।

मेजर जनरल अजय एच चौहान ने बताया कि इनमें से टॉप 150 उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के बाद इंटरव्यू एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा तथा इनमें से 48 उम्मीदवारों को महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट में दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स के लिए चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि चुने गए उम्मीदवारों को अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें शैक्षणिक, शारीरिक प्रशिक्षण एवं लीडरशिप कौशल सिखाए जाएंगे। यह पंजाब के युवाओं के लिए देश की सेवा करने का एक बेहतरीन अवसर है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

बड़ी खबर : पंजाब में मान सरकार का एक्शन, इस जिले में तैनात तहसीलदार भुल्लर सस्पेंड, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में मान सरकार का एक बार फिर से बड़ा एक्शन नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!