Monday , January 12 2026
Breaking News

पंजाब : निगम चुनाव में कुत्ते को बनाया कैंडिडेट, नामांकन कराने SDM ऑफिस पहुंची महिला, पढ़ें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने अपने पालतू कुत्ते को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। महिला आज अपने पालतू कुत्ते जिमी के साथ नामांकन दाखिल करने अमृतसर के एसडीएम-1 कार्यालय पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ता महक राजपूत ने कहा- अगर प्रशासन मेरे कुत्ते का नामांकन स्वीकार नहीं करता है तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगी।

महक राजपूत ने कहा कि वह पिछले 20 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं। वह वार्ड-38 से टिकट मांग रही थीं, जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने अपने वफादार कुत्ते को चुनाव लड़ाने का फैसला किया। महक ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से नाराज हैं, क्योंकि पार्टी ने उनके काम और निष्ठा को नजरअंदाज कर किसी और को चुनाव में उतारा है। यह कदम उनके वार्ड के प्रति उनके गुस्से और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

महक ने कहा कि वह जानती हैं कि चुनाव प्रक्रिया में जानवरों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि प्रशासन उनके कुत्ते का नामांकन स्वीकार करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह खुद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी।

महक का कहना है कि उनका कुत्ता वफादारी का प्रतीक है और वह उनके वार्ड में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने जिमी के प्रचार के लिए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है, ताकि लोगों तक संदेश पहुंचे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

मौसम अपडेट : पंजाब में कड़ाके की ठंड जारी, राज्य का ये शहर रहा सबसे ठंडा, पारा 1.6 डिग्री पहुंचा, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का तौर जारी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!