सुखबीर बादल पर हमले के बाद अकाली दल ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई, किया बड़ा ऐलान, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 6, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद शिरोमणि अकाली दल ने आज चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर हुए हमले की निंदा की गई। डॉ. चीमा ने घोषणा की है कि पार्टी नगर निगम चुनाव लड़ेगी। जबकि बीते महीने हुए उप-चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था। बैठक में कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पंजाब सरकार व पुलिस की तरफ से की जा रही जांच को मानने से मना कर दिया है।
डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि बहुत बड़ी साजिश के तहत अकाली दल प्रधान पर कातिलाना हमला हुआ है। ऐसे हालात पैदा कर पंजाब को फिर से पुराने दौर में धकेला जा रहा है। सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर गोल्डन टेंपल के गेट पर बैठे थे। उन पर हमला पर श्री अकाल तख्त साहिब ने भी निंदा की है।
कार्यकारी प्रधान भूंदड़ ने कहा कि गोल्डन टेंपल पर हुआ हमला निंदनीय है। जो साजिश नजर आ रही है, पंजाब पुलिस व पंजाब सरकार उसे पेश कर रही है, उससे स्पष्ट होता है कि इसमें सरकार की अपनी साजिश है और आम आदमी पार्टी शामिल है। इसलिए पुलिस की इंक्वायरी को मानने से मना किया जाता है और गवर्नर से इसके लिए मुलाकात की जाएगी। वहीं, बैठक से पहले बिक्रम मजीठिया ने फिर से अमृतसर एसपी हरपाल चीमा पर सवाल उठाए हैं।